Tuesday, April 28, 2020

भारतीय वैज्ञानिकों का दावा, दुनियाभर में नए कोरोना के 11 रूप लेकिन महामारी वुहान से निकले मूल वायरस ने मचाई, नाम दिया A2a

देश में हुई रिसर्च के मुताबिक, दुनियाभर में नए कोरोनावायरस के 11 प्रकार है लेकिन महामारी की वजह कोरोना का एक ही रूप है जिसने इंसानों के फेफड़ों को संक्रमित किया और तबाही मचाईै। यह शोध नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल जिनोमिक्स के वैज्ञानिकों ने की है। शोधकर्ताओं का कहना है कि वुहान से दुनियाभर में एक ही कोरोनावायरस से संक्रमण फैला और धीरे-धीरे इसके 10 और रूप विकसित हुए। नए कोरोनावायरस के मूल रूप का नाम A2a रखा गया है। रिसर्च में दावा किया गया है, कोरोना के बाकी 10 प्रकारों पर A2a हावी हो गया और महामारी के लिए वायरस का यह स्ट्रेन जिम्मेदार है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
11 types of novel coronavirus now but only one driving pandemic, find Indian scientists


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aOaLxI
via

No comments:

Post a Comment