Saturday, July 11, 2020

सूरत के कारोबारी ने बनाया 4 लाख रुपए वाला डायमंड मास्क, इसे व्हाइट गोल्ड और असली हीरों से तैयार किया

सूरत के जूलरी कारोबारी ने डायमंड मास्क तैयार किया है। इसकी कीमत 1.5 से 4 लाख रुपए तक है। दुकानदार का दावा है कि उन्होंने मास्क को सरकारी गाइडलाइन के मुताबिक बनायाहै। यह वायरस से बचाने में सक्षम है। मास्क में सोना, व्हाइट गोल्डऔर हीरों का प्रयोग किया गया है। इस्तेमाल के बाद मास्क से हीरे और सोने को ग्राहकों की इच्छा के अनुसार निकालकर जूलरी तैयार की जा सकती है।

ऐसे आया आइडिया
जूलरी शॉप के मालिक दीपक चौकसी का कहना है कि इस मास्क का आइडिया एक कस्टमर से मिला। लॉकडाउन हटने के बाद शादियों की तैयारियां शुरू हुईं। इस दौरान एक ग्राहक हमारे पास आया और उसने दूल्हा-दुल्हन के लिए खास तरह के जूलरी वाले मास्क की डिमांड की। हमने उसकी मांग के मुताबिक, अपने डिजाइनरों को मास्कबनाने का काम दिया, जिसे ग्राहकों ने बाद में खरीदा। इसके बाद हमने अलग-अलग कीमतों के मास्क बनाए।

मास्क की कीमत 1.5 लाख से शुरू
दीपक चौकसी के मुताबिक, मास्क की कीमत 1.5 लाख से शुरू होकर 4 लाख रुपए तक है। अमेरिकी डायमंड और गोल्ड के साथ तैयार किए गए मास्क की कीमत 1.5 लाख रुपए हैं। वहीं, व्हाइट गोल्ड और रियल हीरे से तैयार मास्क की कीमत 4 लाख रुपए है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Surat Businessman Made Diamond Mask With 4 Lakh Rupees, Made Of White Gold And Genuine Diamonds


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gMSAfm
via

No comments:

Post a Comment