Tuesday, May 12, 2020

48 % भारतीय आशावादी और मानते हैं जुलाई तक खत्म हो जाएगा कोरोना, 52 % का कहना है 3 माह में अर्थव्यवस्था सुधरने लगेगी

सरकार से लेकर आम लोगों तक, सभी अब ‘न्यू नॉर्मल’ की बात कर रहे हैं। हाल ही में हुए दो सर्वे ने लोगों की सोच व व्यवहार में बदलाव और उनके मन में ‘न्यू नॉर्मल’ को लेकर हो रही तैयारी पर रोशनी डालते हैं। पहला सर्वे मैनेजमेंट कंसल्टिंग कंपनी मैक्किंसी ने किया है, जिसके मुताबिक भारत में लोग अर्थव्यवस्था को लेकर आशावादी हैं।
पहला सर्वे : 55% लोग मानते हैं आय और बचत घटेगी
सर्वे में मार्च के महीने में और अप्रैल मध्य में लोगों की सोच की तुलना भी की गई है। मार्च अंत में 52% लोगों को लगता था कि अर्थव्यवस्था 2-3 महीनों में सुधरने लगेगी, वहीं अप्रैल में यह आंकड़ा 6% बढ़कर 58% पर पहुंच गया। 55% यह भी मानते हैं कि आने वाले हफ्तों में उनकी आय व बचत कम हो जाएगी। मैक्किंसी का सर्वे बताता है कि लोगों को लगता है कि वे किराना (44%), पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स (29%) व होम एंटरटेनमेंट (45%) पर ज्यादा खर्च करेंगे।

दूसरा सर्वे : 48% लोगों का कहना है जुलाई तक स्थिति नियंत्रित हो जाएगी

दूसरा सर्वे लंदन स्थित ग्लोबल मार्केट रिसर्च और डेटा कंपनी यूगॉव ने किया है। इसमें भी भारतीय काफी आशावादी नजर आ रहे हैं। सर्वे में शामिल ज्यादातर भारतीय मानते हैं कि देश में कोरोना मई अंत से लेकर जुलाई अंत तक नियंत्रण में आ जाएगी और खत्म हो जाएगी। ऐसे लोगों का आंकड़ा 48% है। नॉर्मल लाइफ के बारे में पूछने पर 27% ने कहा कि वे पाबंदी हटने पर पार्क, गार्डन, कॉलेज-यूनिवर्सिटी, मॉल और सिनेमा आदि जाएंगे, वहीं 21% ने कहा कि वे वैश्विक स्तर पर रोगियों के काम होने के बाद विदेश यात्रा करेंगे, वहीं 20% कोरोना की वैक्सीन की खोज होने के बाद ऐसा करेंगे।


किस बात की चिंता है?

  • 85% अपनी और परिवार की सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित हैं

  • 74% इस बात से परेशान हैं कि कोविड-19 कब तक चलेगा
  • 58% अपनी यात्राʠ की योजना पर असर से परेशान हैं

कोरोना कब खत्म हो सकता है?

  • 48% को लगता है कि मई अंत से जुलाई अंत तक देश में कोरोना खत्म हो जाएगा।

  • 32% सोचते हैं कि अगस्त से से अक्टूबर अंत तक ऐसा होगा।
  • 7% को लगता है कि बीमारी साल के अंत तक ही खत्म होगी।

कोरोना से कुछ फायदा हुआ?

  • 50% को लगता है कि कोरोना ने सिखाया है कि हमारे पास जो है, उसका सम्मान करें।
  • 48% मानते हैं, संकट की वजह से तकनीक बेहतर होगी।
  • 6% को लगता कि कोरोना से कोई भी अच्छा बदलाव नहीं होगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
48% of Indians are optimistic and believe Corona will end by July, 52% say economy will start improving in 3 months


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2yO5MA8
via

No comments:

Post a Comment