Thursday, May 14, 2020

कोरोनावायरस को काबू करने में लग सकते हैं 5 साल, महामारी पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दी चेतावनी

कोरोना महामारी पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चेतावनी जारी की है। डब्ल्यूएचओ की प्रमुख वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने एक डिजिटल कॉफ्रेंस में कहा, कोरोनावायरस को कंट्रोल करने में 5 साल सकतेहैं।उन्होंने कहा, 4-5 सालों में हम इसे कंट्रोल कर पाएंगे।वायरस की मैच्योरिटी को देखना होगा
सौम्या स्वामीनाथन ने कहा, ऐसे तमाम पहलुओं को देखना होगा जो वायरस को परिपक्व (मैच्योर) बनाते हैं। वैक्सीन तैयार करना अच्छा उपाय है लेकिनसंक्रमण फैलने से रोकने के उपाय करते रहने होंगे।

कई सवालों का जवाब मिलना बाकी
वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन का कहना है, वैक्सीन को तैयार करना ही उपाय है लेकिन इसमें भी कई किंतु-परंतु शामिल हैं। जैसे यह कितना काम करेगी, यह कितनी सुरक्षित होगी। इसके अलावा वैक्सीन का निर्माण बड़े स्तर पर हो पाएगा या नहीं और क्या समान तरीके यह सभी के लिए उपलब्ध हो पाएगी। ऐसे तमाम सवालों का जवाब मिलना बाकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coronavirus End Date In India | World Health Organization (WHO) Coronavirus News Updates On Corona Timeframe Or COVID End Date


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2y2fL4H
via

No comments:

Post a Comment