Tuesday, September 22, 2020

आंखों के रास्ते भी शरीर में घुस सकता है कोरोनावायरस, कंजेक्टिवाइटिस के रूप में दिखते हैं इसके लक्षण; चश्मा लगाने वालों में खतरा कम

कोरोना पर हुई नई रिसर्च में दावा किया गया है कि वायरस आंखों के जरिए भी शरीर में पहुंच सकता है। मेडिकल जर्नल ऑफ वायरोलॉजी में प्रकाशित रिसर्च कहती है, कोरोना को शरीर में पहुंचने के लिए आंख एक अहम रास्ता है। हाल ही में हुईं कई रिसर्च में इसकी पुष्टि भी हुई है।

रिसर्च करने वाली चीन की शुझाउ झेंगडू हॉस्पिटल के शोधकर्ताओं का कहना है, जो लोग दिन में 8 घंटे से अधिक चश्मा पहनते हैं उनमें कोरोना का संक्रमण होने का खतरा कम है।

इसलिए आंखों से संक्रमण का खतरा
रिसर्चर्स का कहना है, हवा में मौजूद कोरोना के कण सबसे ज्यादा नाक के जरिए शरीर में पहुंचते हैं। नाक और आंख में एक ही तरह की मेम्ब्रेन लाइनिंग होती है। अगर कोरोना दोनों में किसी भी मेम्ब्रेन तक पहुंचता है तो यह आसानी से संक्रमित कर सकता है। इसलिए आंखों में कोरोना का संक्रमण होने पर मरीजों कंजेक्टिवाइटिस जैसे लक्षण दिखते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coronavirus Entry Through Eyes | Coronavirus Entry Point In Human Body Latest Research Update By Medical Journal Of Virology


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32Rx7Oj
via

No comments:

Post a Comment