Monday, September 21, 2020

अब सैनीटाइजर को छूने की भी जरूरत नहीं. ‘फतेह’ बोलते ही होगा स्प्रे, चंडीगढ़ की अंशु शर्मा ने डेवलप किया वॉइस सेंसर वाला सैनीटाइजर

कोविड-19 की चपेट में आने से बचने के लिए दो गज की दूरी और मास्क पहनना बहुत जरूरी है। वहीं हाइजीन मेंटेन करने को भी जरूरी बताया जा रहा है। हाथों को बार-बार धोने से हम कोरोना के वायरस से बच सकते हैं। लेकिन, कई जगहों पर हमारे पास पानी और साबुन उपलब्ध नहीं होता है। ऐसे में हाथों को साफ करने के लिए हैण्ड सैनीटाइजर का उपयोग किया जाता है। बढ़ती उपयोगिता को देखते हुए अब हैण्ड सैनीटाइजर में भी बहुत सारे इनोवेशंस देखने को मिल रहे हैं।

ऐसा ही एक इनोवेशन चंडीगढ़ की अंशु शर्मा ने किया है। इन्होनें आवाज पर काम करने वाला हैण्ड सैनीटाइजर विकसित किया है। जैसे ही आप कहेंगे ‘फतेह’, बस इसमें से स्प्रे हो जाएगा, सैनीटाइजर।

पब्लिक प्लेस पर लगे सेंसर देख आया आइडिया

प्रसार भारती से बातचीत में अंशु शर्मा ने कहा, "मैंने सोचा कि कुछ ऐसा बनाने की कोशिश करूं, जो बिलकुल कान्टैक्टलेस हो। मैने देखा कि एयरपोर्ट आदि जगहों पर सेन्सर्स लगे होते हैं, जिसमें हाथ आगे ले जाते ही सैनीटाइजर निकल आता है। इसलिए, यह सोचा कि क्यों न ऐसा सैनीटाइजर बनाया जाए जो आवाज से चले।"

फतह’ के अलावा सात अलग-अलग शब्दों से हो सकता है स्प्रे

"इस डिवाइस में मैने फतेह शब्द डाला है। फतेह बोलते ही यह ऑन हो जाता है। हम इसमें कोई भी शब्द डाल सकते हैं। सात तरह के विभिन्न शब्द प्रयोग किए जा सकते हैं। इस सैनीटाइजर में अलग-अलग आवाजों को रिकार्ड कर उस पर काम करने की क्षमता है। साथ ही, इस मशीन में अपने हिसाब से आवाज को बदला और डिलीट किया जा सकता है।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Anshu Sharma of Chandigarh developed hand sanitizer with voice sensor, spray will be uttered while speaking 'Fateh'


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cg0NHZ
via

No comments:

Post a Comment