Wednesday, September 9, 2020

डॉ. रेड्‌डीज ने कोरोना के मरीजों के लिए Redyx दवा लॉन्च की, इससे कोविड-19 के हल्के लक्षणों का होगा इलाज

हैदराबाद की फार्मा कम्पनी डॉ. रेड्‌डीज ने बुधवार को कोरोना मरीजों के लिए एक और दवा Redyx लॉन्च की। इसमें एंटीवायरल ड्रग रेमडेसिविर की डोज है। इससे कोरोना के ऐसे मरीजों का इलाज किया जाएगा जिसमें कोविड-19 के हल्के लक्षण दिख रहे हैं। दवा का एक वॉयल 100 एमजी का होगा। यह दवा बाजार में किस कीमत पर उपलब्ध होगी, कम्पनी ने इस बारे में जानकारी नहीं दी है।

कम्पनी के सीईओ (ब्रांडेट मार्केट) एमवी रमन्ना के मुताबिक, हम ऐसे प्रोडक्ट्स को लगातार तैयार करना जारी रखेंगे जो मरीजों की जरूरत को पूरा करे। Redyx दवा भी हमारे में इसी कमिटमेंट का हिस्सा है, जो देश में कोरोना से लड़ने वाले मरीजों के लिए है।

कोविड-19 की एविगन दवा लॉन्च की थी

हाल ही में डॉ. रेड्‌डीज लैबोरेट्रीज ने कोविड-19 की दवा लॉन्च की थी। इसमें एंटीवायरल ड्रग फेविपिराविर की डोज थी, जिसे एविगन ब्रांड नाम से लॉन्च किया गया था। यह दवा कोरोना के हल्के और मध्यम लक्षणों वाले मरीजों के लिए है। इसकी एक टेबलेट की कीमत 99 रुपए है।

जापान की फ्यूजीफिल्म टोयामा केमिकल ने डॉ रेड्डीज़ को भारत में इस दवा के उत्पादन और बिक्री का विशेषाधिकार दिया है।

अब तक की सबसे सस्ती कोविड-19 ड्रग

फार्मा कंपनी दवा का नाम कीमत
MSN ग्रुप फेविलो ₹33
सन फार्मास्युटिकल्स फ्लूगार्ड ₹35
जेनवर्क्ट फार्मा फेविवेंट ₹39
ग्लेनमार्क फार्मा फेबिफ्लू ₹75
सिप्ला सिप्लेंजा ₹68
हेट्रो लैब फेविविर ₹59
ब्रिंटन फार्मा फेविटन ₹59


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coronavirus Treatment Drug In India Latest News Updates; Dr. Reddys Laboratories Ltd Launch Redyx Drug for COVID Patients


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3heE9R9
via

No comments:

Post a Comment