Tuesday, August 25, 2020

भारत में 17 जगहों पर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के कोरोना वैक्सीन के ट्रायल्स शुरू; आप भी करवा सकते हैं एनरोलमेंट

सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने भारत में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के कोरोनावायरस वैक्सीन कैंडिडेट कोवीशील्ड के फेज-2/3 ट्रायल्स शुरू कर दिए हैं। भारत की क्लीनिकल ट्रायल्स रजिस्ट्री के मुताबिक ट्रायल्स में एनरोल करने वालों को कोवीशील्ड के दो शॉट्स दिए जाएंगे। पहले और 29वें दिन 0.5 एमएल का डोज दिया जाएगा। यह ऑब्जर्वर-ब्लाइंड, रैंडमाइज्ड, कंट्रोल्ड स्टडी होगी। इसमें कुल 1600 लोगों को एनरोल किया जाएगा। इसमें से 400 लोग इम्युनोजेनिसिटी कोहर्ट का हिस्सा होंगे। उन्हें रैंडमली 3:1 के अनुपात में क्रमशः कोवीशील्ड या ऑक्सफोर्ड/AZ-ChAdOx1 nCoV-19 लगाया जाएगा। शेष 1,200 लोग सेफ्टी कोहर्ट का हिस्सा होंगे। उन्हें रैंडमली 3:1 के अनुपात में कोवीशील्ड या Placebo दिया जाएगा।

इन 17 स्थानों पर होंगे ट्रायल्सः एम्स जोधपुर (राजस्थान), एम्स दिल्ली, आंध्रा मेडिकल कॉलेज (विशाखापट्टनम), बीजे मेडिकल कॉलेज और ससून हॉस्पिटल (पुणे), भारती विद्यापीठ डीम्ड यूनिवर्सिटी मेडिकल कॉलेज (पुणे), गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (नागपुर), आईसीएमआर-रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर (गोरखपुर), इंस्टिट्यूट ऑफ कम्युनिटी मेडिसिन (मद्रास), जहांगीर हॉस्पिटल (पुणे), जेएसएस एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च (मैसूर), केईएम हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर (शिरूर, पुणे), महात्मा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (सेवाग्राम, वर्धा), पीजीआईएमईआर (चंडीगढ़), राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (पटना), सेठ जीएस मेडिकल कॉलेज और केईएम हॉस्पिटल (मुंबई), श्री रामचंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च (चेन्नई) और टीएन मेडिकल कॉलेज एंड बीवायएल नायर हॉस्पिटल (मुंबई)।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coronavirus Vaccine Trial India Latest Explainer Update | Phase 2 Trial Trials of Oxford-AstraZeneca Coronavirus Vaccine Begin in India


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hu0z1t
via

No comments:

Post a Comment