Thursday, August 27, 2020

उस ड्रग की कहानी जिससे रिया चक्रबर्ती का नाम जुड़ा, MDMA ड्रग दिमाग से इंसान का कंट्रोल खत्म कर देता है; 30 मिनट में शुरू हो जाता है असर

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स की एंट्री हो गई है। इससे जुड़े चैट के स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं। चैट में रिया चक्रवर्ती गौरव नाम के एक शख्स से जिस ड्रग के बारे में बात कर रही हैं, उसका नाम MDMA है।

एक्सपर्ट के मुताबिक, यह सायकोट्रॉपिक ड्रग है। इसे देने के बाद सबसे पहले इंसान काफी खुश महसूस करता है और फिर धीरे-धीरे दिमाग से उसका कंट्रोल खोने लगता है। वह हेलुसिनेशन का शिकार हो जाता है। इसका असर ड्रग लेने के 30-45 मिनट बाद शुरू होता है और 3 से 6 घंटे तक रहता है। असर शुरू होते ही इंसान काफी एनर्जिटिक महसूस करने लगता है।

#1) क्या है MDMA ड्रग?
वर्ल्ड फेडरेशन फॉर मेंटल हेल्थ (एशिया पैसेफिक) के डायरेक्टर सुनील मित्तल के मुताबिक, MDMA (3, 4-मेथेलीन डाई-ऑक्सी मेथाम्फेटामाइन) को स्टीमुलेंट की कैटेगरी में रखा गया है। यह शरीर के मेटाबॉलिज्म और दिमाग से रिलीज होने हार्मोन और केमिकल को बढ़ाता है।

#2) ड्रग लेने के बाद शरीर पर क्या असर दिखता है?
सुनील मित्तल के मुताबिक, सायकोएक्टिव कम्पाउंड होने के कारण यह ड्रग लेने के बाद इंसान खुद को एनर्जी से भरा हुआ महसूस करता है। उसकी सोच बदलने लगती है। वह बहुत ज्यादा खुश नजर आता है और अधिक बातें करने लगता है। इसका इस्तेमाल करने वाले इंसान को थकावट नहीं महसूस होती।

दिल्ली की सेंट्रल फॉरेंसिंक साइंस लैबोरेट्री की विशेषज्ञ रहीं मधुलिका शर्मा कहती हैं, यह ड्रग सीधे तौर पर दिमाग पर असर करता है। ड्रग का असर होने पर इंसान कन्फ्यूज हो जाता है, उसके सोचने की क्षमता नहीं रह जाती। हाथ कांपते हैं।

#3) इसका असर खत्म होने के बाद क्या होता है?
मधुलिका शर्मा कहती हैं, ड्रग का असर खत्म होने के बाद नर्वस सिस्टम सुस्त हो जाता है, इंसान का इस पर कंट्रोल नहीं रहता। अगर सुशांत के मामले में इस ड्रग का नाम आया है तो उसकी बॉडी की दोबारा जांच होनी चाहिए। इससे यह साफ हो सकेगा कि यह ड्रग उसके शरीर में था या नहीं।
हालांकि विसरा रिपोर्ट कहती है कि शरीर में कोई ड्रग नहीं था। लेकिन एक बार फिर इसकी जांच होती है तो बेहतर होगा। दोबारा जांच के बाद रिपोर्ट निगेटिव आती है तो इस ड्रग पर चर्चा खत्म होगी।

#4) MDMA ड्रग का असर शुरू होते ही दिमाग पर कंट्रोल क्यों खत्म होने लगता है?
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑन ड्रग एब्यूज के मुताबिक, ज्यादातर लोग इसे टैबलेट या कैप्सूल के रूप में लेते हैं। इसे मॉली के नाम से भी जाना जाता है। यह तीन तरह के हार्मोन की मात्रा को बढ़ाता है, जिससे धीरे-धीरे दिमाग से कंट्रोल खोने लगता है-

  • डोपामाइन : शरीर में इस हार्मोन की मात्रा बढ़ने पर इंसान खुश महसूस करता और अधिक एक्टिव नजर आता है। उसके व्यवहार में बदलाव दिखने लगता है।
  • नोरेपिनेफ्रिन : यह हार्ट बीट और ब्लड प्रेशर को बढ़ाता है। जो लोग पहले से हृदय रोगी हैं, उनके लिए यह ड्रग अधिक खतरनाक साबित हो सकता है।
  • सेरोटोनिन : यह इंसान के मूड, भूख, नींद को प्रभावित करता है। यह ऐसे हार्मोन को प्रभावित करता है जो सेक्स की चाह जगाते हैं।

#5) क्या बार-बार इसे लेने पर इंसान इसका आदी (एडिक्शन) हो जाता है?
MDMA ड्रग लेने पर इंसान इसका कितना आदी होगा, यह इंसान और इसकी मात्रा पर निर्भर करता है। लोग लम्बे समय तक इसे लेने पर आदी हो जाते हैं क्योंकि इसके असर के कारण उन्हें थकान नहीं महसूस होती, भूख नहीं लगती, डिप्रेशन का अहसास नहीं होता। ये आम वजह हैं जिसके कारण इंसान इसे बार-बार लेता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rhea Chakraborty News | Rhea Chakraborty Drugs Related Investigation; All You Need To Know About WhatsApp Drug Chat Of Actress Rhea Chakraborty


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hzsH3l
via

No comments:

Post a Comment