Monday, August 24, 2020

अप्रूवल से पहले से ही वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी, अब यह टीका हाईरिस्क जोन वाले लोगों को लगाया जा सकेगा

अप्रूवल से पहले ही चीन में वैकसीन को इमरजेंसी में इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी गई है। वैक्सीन को चीन की ही एक कम्पनी ने तैयार किया है। एक चीनी अधिकारी के मुताबिक, वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी वैक्सीन मैनेजमेंट कानून के तहत दी गई है। इस कानून के मुताबिक, अनुमति मिलने से पहले वैक्सीन उन लोगों को दी जा सकती है, जो बीमारी के हाई रिस्क जोन में हैं।

इससे पहले रूस ने अपनी वैक्सीन 'स्पुतनिक-वी' को तीसरे चरण का ट्रायल पूरा होने से पहले ही रजिस्ट्रेशन कराकर चौंकाया थाा और दूसरे देशों तक पहुंचाने के लिए प्रोडक्शन की तैयारी भी तेज कर दी है।

वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल के 4 प्लान बनाए
कोरोना वैक्सीन डेवलेपमेंट टास्क फोर्स के हेड झेंग झोंगवे के मुताबिक, वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति दी गई है लेकिन इसके लिए बचाव की योजना भी तैयार की गई है। हमने कई प्लान बनाए हैं। इसमे 4 बड़ी बातें शामिल हैं-

  • पहला: लोगों से अनुमति के बाद ही वैक्सीन लगाई जाएगी।
  • दूसरा : साइडइफेक्ट रोकने के लिए लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी।
  • तीसरा : अगर साइडइफेक्ट होता है तो बचाव कैसे करें, इसका भी प्लान तैयार है।
  • चौथा : कॉम्पेनसेशन प्लान के तहत नुकसान की भरपाई की जाएगी।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
China Russia Coronavirus Vaccine Tracker Latest News Updates | Use Of COVID Vaccine In Emergency In China Before Approval


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31lyXGc
via

No comments:

Post a Comment